November 24, 2024

पीएम मोदी के सपने को साकार करेगी छोटी सरकार :धनखड़

0

झज्जर / 18 जुलाई / न्यू सुपर भारत

नगर परिषद झज्जर अध्यक्ष पद के लिए विजयी हुए भाजपा के जिले सिंह सैनी और पार्षदों ने सोमवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली और कार्यभार संभाला। एसडीएम एवं नगर परिषद प्रशासक रविंद्र कुमार ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ की मौजूदगी में जिले सिंह सैनी को नप अध्यक्ष और पार्षदों को नगर परिषद परिसर में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

भाजपा उम्मीदवार जिले सिंह सैनी ने नप अध्यक्ष के पद की शपथ लेने उपरांत प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ से आशीर्वाद लेते हुए पदभार ग्रहण किया। श्री धनखड़ ने नप अध्यक्ष जिले सिंह सैनी और पार्षदों द्वारा पदभार संभालने पर बधाई देते हुए नई टीम को सफल कार्यकाल कीशुभकामनाएं दीं।


— नई टीम झज्जर को देश में टॉप का सुंदर शहर बनाएगी
      धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी का सपना है कि अर्बन भारत अच्छा हो। इसके लिए निरंतर प्रयास हुए हैं। खुले में शौच मुक्त भारत बनाने के लिए हर घर शौचालय और इसके लिए देश भर मेंं दस करोड़ से अधिक शौचालय बनाए गए। हर घर नल से स्वच्छ जल पहुंचाया जा रहा है । देशभर में स्वच्छता और ब्यूटीफिकेशन कार्यक्रम चलाए जा रहे हैंं।  

जीने योग्य नगर बनाने के लिए जनसुविधाओं में निरंतर सुधार हुआ है । प्रदूषण कम करने के प्रयासों सहित अनेक ऐसे कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं जो हमारे शहरों को वर्ल्ड क्लास बनाएंगे। नई टीम झज्जर को देश के टॉप सुंदर व स्वच्छ शहरों मेंं शामिल कर पीएम मोदी के सपने को साकार करने का कार्य करेगी।


—   पांच साल का रोडमैप बनाकर कार्य करे छोटी सरकार  
धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी ने देशवासियों को आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष से अमृत काल तक भारत को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने का प्रोजेक्ट दिया हुआ है। इसके लिए जरूरी है कि छोटी सरकार आज से इस कार्य में जुट जाए और पांच साल बाद झज्जर शहर कैसा हो । इसका रोडमैप बनाकर कार्य करे। इससे झज्जर वासियों की भी समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत में भागीदारी सुनिश्चित होगी।


–  नप कर्मचारियों की सभी जायज मांगें पूरी करेगी सरकार
      प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नप परिसर में धरनारत कर्मचारियों से मिले और उनको आश्वासन दिया कि आपकी सभी जायज मांगों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा और पूरा
करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस विषय में बहादुरगढ़ दौरे के दौरान कर्मचारियों की विभाग के मंत्री डॉ कमल गुप्ता जी से फोन से बात करवाई थी। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने सभी जायज मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है।


 जगदीप धनखड़  उपराष्ट्रपति  बनें,इस क्षेत्र के लिए गर्व व गौरव की बात
       धनखड़ ने कहा कि प.बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को भाजपा नीत एनडीए ने देश के   उपराष्ट्रपति  पद के लिए नामित किया है। यह इस क्षेत्र के लोगों के लिए गर्व और गौरव की बात है। जगदीप धनखड़ का इस क्षेत्र से विशेष लगाव है। यह साधारण की असाधारण यात्रा है। साधारण किसान के घर में जन्म लेकर अपनी मेहनत से कानून के प्रसिद्ध ज्ञाता बने, विधायक, सांसद, केंद्र सरकार में मंत्री और राज्यपाल के पद सुशोभित किए । अब उनको देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए नामित किया गया है।  हम सभी के लिए यह खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रपति पद के लिए मतदान हो रहा है आदिवासी जनजातीय परिवार की बेटी मुर्मु की विजय होगी और देश के राष्ट्रपति के पदको सुशोभित करेंगी।


—  इन पार्षदों ने ली शपथ
नगर परिषद झज्जर के लिए निर्वाचित पार्षद पद के लिए वार्ड 1 से ज्योति  ,वार्ड 2 से मंजू रानी , वार्ड नंबर 3 से मीना रानी , वार्ड नंबर 4 से दिनेश ,वार्ड नंबर 5 से यशपाल, वार्ड नंबर 6 से अंशुल , वार्ड नंबर 7 से दिनेश यादव, वार्ड नंबर 8 से सविना देवी , वार्ड नंबर 9 से सुषमा रानी ,वार्ड नंबर 10 से मिथुन शर्मा ,वार्ड नंबर 11 से शशिबाला छाबड़ा, वार्ड नंबर 12 से नरेश कुमार , वार्ड नंबर 13 से हिमांशु , वार्ड नंबर 14 से सविता यादव ,वार्ड नंबर 15 से नरेश कुमार ,वार्ड नंबर 16 से किशोर ,वार्ड नंबर 17 से टेकचंद ,वार्ड नंबर 18 से जयपाल और वार्ड 19 से भागवंती देवी ने पार्षद पद की शपथ ली।


 तीन निर्दलीय पार्षद हुए भाजपा में शामिल   

 नप शपथ कार्यक्रम से ठीक पहले नगर परिषद झज्जर के लिए निर्वाचित हुए तीन निर्दलीय पार्षदों ने भाजपा में आस्था प्रकट की। इनमें वार्ड दस से मिथुन शर्मा, वार्ड 11 से श्रीमती शशिबाला छाबड़ा और वार्ड 19 से श्रीमती भागवंती देवी शामिल हैंं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने इन तीनों पार्षदों द्वारा भाजपा की रीति-नीति में विश्वास प्रकट करने पर इन तीनों को पार्टी में स्वागत किया।
       

कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष जीएल शर्मा, जिला प्रभारी महेश चौहान, जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान, प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश कुमार, पूर्व मंत्री कांता देवी, पूर्व चेयरपर्सन सुमित्रा चौहान, जिला महामंत्री अश्वनी शर्मा व कप्तान बिरधाना, नरेंद्र जाखड़, प्रवीण गर्ग, हरिप्रकाश यादव, सुभाष देशवाल,बिजेंद्र मांडौठी, रणबीर राठी,मनीष बसंल, केशव सिंघल,मनीष चेयरमैन,प्रवीण जांगड़ा सहित अन्य गणमान्य जन और नगर परिषद के अधिकारी मौजूद रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *