December 22, 2024

निर्माण की धीमी रफ्तार, अटारी-लेह एनएच पर लगी ‘आफतों’ की भरमार

0

हमीरपुर / 17 जुलाई / रजनीश शर्मा ///

पाकिस्तान बॉर्डर से चीन बॉर्डर तक निर्माणाधीन अटारी-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 03 वाया हमीरपुर , समीरपुर, सरकाघाट, धर्मपुर कार्य पूरा न होने से एक बार फिर बरसात में लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने के लिए तैयार है। बीते वर्ष भी निर्माणाधीन एनएच पर भयानक आपदा देखने को मिली थी। इसके बावजूद निर्माण कंपनी ने सबक नहीं लिया। निर्माण कार्य की गति को लेकर सरकार और प्रशासन का रवैया भी नकारात्मक होने से लोगों को इस बार भी आफतों से जूझना पड़ेगा।

क्षेत्र के संजीव कुमार, प्रवीण कुमार, इंद्र बंधु, चोलथरा पंचायत के प्रधान मेहर सिंह, उप प्रधान विजय बन्याल, राकेश बन्याल, कमलेश कुमार, संदीप कुमार, मीना कुमारी, कौशल्या, शीला देवी, मीरा और सरिता सहित अन्यों ने बताया कि निर्माण कार्य कछुआ चाल से चल रहा है। हालात यह है कि कई बस्तियों के पास सड़क के लिए जमीन काटने के बाद अभी भी सुरक्षा दीवारों के कार्य अधूरा पड़े हैं। कई जगह कटान का ही काम चल रहा है। जगह-जगह मलबे के ढेर लगे हैं, जोकि बरसात में कहर बरपा सकते हैं।

पिछले  साल भी बरसात में लोगों को परेशान होना पड़ा था। अभी भी कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। इससे इस बार भी बरसात में लोगों के लिए आफत खड़ी होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण कंपनी प्रबंधन को जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए जाएं, ताकि लोगों को परेशान न हो।

 धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ने बताया कि कंपनी को कई बार आगाह किया जा चुका है। निर्माण कंपनी अगर सही तरीके से काम नहीं करती है तो कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *