Site icon NewSuperBharat

काज़ा में लगे कंगना गो बैक के नारे, हुआ विरोध

काज़ा / 20 मई / न्यू सुपर भारत ///

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत का लाहौल स्पीति में विरोध किया गया. सोमवार सुबह कंगना लाहौल स्पीति विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर का प्रचार करने काजा पहुंची थी. जहाँ उनका जोरदार विरोध किया गया. युवा कांग्रेस ने नारेबाजी की. यहाँ तक की कंगना गो बैक के नारे लगाए गए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंगना को काले झंडे दिखाकर विरोध जताया।

कंगना रनौत पहली बार काजा में प्रचार करने पहुंची थीं। करीब 55 दिनों के चुनाव प्रचार के दौरान वह लाहौल स्पीति नहीं गयीं थीं. हेलीपैड से करीब 100 मीटर दूर बीजेपी ने कार्यक्रम आयोजित किया था. बीजेपी ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और सोची-समझी साजिश बताया.

Exit mobile version