विधानसभा के मानसून सत्र का समापन होते ही सरकार ने किया बड़ा फेरबदल…
शिमला / 25 सितंबर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है। प्रदेश सरकार द्वारा यह फेरबदल सोमवार को विधानसभा के मानसून सत्र का समापन होते ही किया गया। बता दें की कुमुद सिंह जो तैनाती का इंतजार कर रही थी उन्हें निदेशक कृषि नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा प्रियंका वर्मा को नेशनल हेल्थ मिशन का मिशन डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। सुदेश कुमार मोक्टा को बागवानी विकास समिति का परियोजना निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है और एचपीएमसी का प्रबंध निदेशक भी लगाया गया है।