November 15, 2024

सितंबर तक राज्य में 18 प्लस का कोविड वैक्सीनेशन पूरा करने का लक्ष्यः वीरेंद्र कंवर

0

ऊना / 24 जून / न्यू सुपर भारत

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज थाना कलां व अप्पर बसाल में आशा कार्यकर्ताओं और पंचायत प्रतिनिधियों को 162 कोविड किट्स का वितरण किया। इन किट्स में 100 थ्री प्लाई मास्क, 10 गल्ब्ज, तीन ऑक्सीमीटर, चार थर्मामीटर तथा सैनिटाइजर की चार बोतलें प्रदान की जा रही हैं। इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयार शुरू कर दी है।

कोविड किट में दी जा रही सामग्री से कोरोना संक्रमितों के इलाज में मदद मिलेगी तथा कोरोना समाप्त होने के बाद मेडिकल उपकरण वापस स्वास्थ्य विभाग को दिए जाएंगे। थानाकलां में ग्रामीण विकास मंत्री ने 35 पंचायत प्रतिनिधियों व 69 आशा कार्यकर्ताओं को कोविड किट्स प्रदान की।

वहीं अप्पर बसाल में वीरेंद्र कंवर ने 58 कोविड किट्स प्रदान की।वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कोविड वायरस की दूसरी लहर में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों के साथ पुलिस, अध्यापकों व अन्य सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बेहतर कार्य किया। कोरोना को रोकने के लिए प्रत्येक जिला में अब पंचायत स्तर तक टास्ट फोर्स का गठन किया गया है।

टास्क फोर्स में शामिल किए गए सभी प्रधान, उप प्रधान, वार्ड मेंबर सहित अन्य सभी सदस्य मिलकर कोरोना को रोकने का कार्य करेंगे। कंवर ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस की तीसरी लहर से लड़ने के लिए तैयार है तथा इसमें लोगों को सहयोग अनिवार्य है। लोग टीकाकरण के बाद भी मास्क लगाएं व उचित दूरी सहित अन्य सभी नियमों का पालन करें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सितंबर माह तक राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है, जो कोरोना को समाप्त करने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि सरकार सभी को निशुल्क कोविड वैक्सीन लगा रही है तथा सभी को अपना कोविड वैक्सीनेशन करवाना चाहिए।

कंवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी देशवासियों को निशुल्क टीका लगाने का केंद्र सरकार का फैसला सराहनीय है। इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, मंडलाध्यक्ष कुटलैहड़ मास्टर तरसेम लाल शर्मा, केसीसी बैंक के पूर्व निदेशक अमृतलाल भारद्वाज, बीडीओ ऊना रमनवीर सिंह चैहान, एसडीओ पीडब्ल्यूडी के.के. शर्मा, एसडीओ आईपीएच राजेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *