Site icon NewSuperBharat

वन स्टॉप सैंटर व सक्षम (शिक्षा)योजना का सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता : सुकन्या जनार्दन्न ****नवनियुक्त सुशासन सहयोग सुकन्या ने संभाला कार्यभार, ***कहा सरकार की योजनाओं का धरातल स्तर पर पारदर्शी रूप से पहुंचे, इसके लिए विभागों के साथ सामजस्य बना करेंगी काम

सिरसा, 29 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़।



प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सुशासन सहयोगी के रूप में महाराष्ट्र निवासी सुकन्या जनार्दन्न ने सिरसा में अपना कार्य भार संभाल लिया है।
सीएमजीजीए ने बताया कि उनका उद्ेश्य प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के धरातल स्तर पर पारदर्शी रूप से पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाने में प्रशासन के बीच एक कड़ी के रूप में काम करने का रहेगा। जिला में वन स्टॉप सैंटर व सक्षम युवा योजना के सफलापूर्वक क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता रहेगी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने असहाय व पीडि़त महिलाओं को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्ेश्य से हर जिला में वन स्टॉप सेंटर बनाए हैं। यहां पर हिंसा से पीडि़त कोई भी महिला सभी तरह का सहयोग एक ही छत के नीचे मिलता है। उन्होंने बताया कि जिला में वन स्टॉप सेंटर पहले महिला थाना के अंदर चलाया जा रहा था। अब अलग से सरकारी आवास कालोनी के बी-20 में स्टॉप सैंटर खोला गया है। सितंबर माह से यहां पर संचालन शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि वन स्टॉप सैंटर की गतिविधियों का क्रियान्वयन और अधिक बेहतर तरीके से किया जाए, ताकि पीडि़त महिलाओं को समय पर व सहज रूप से मदद मिल सकें।

सीएमजीजीए ने बताया कि उनकी दूसरी प्राथमिकता प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना सक्षम(शिक्षा ) के सफल क्रियान्वयन का रहेगा, ताकि कक्षा के अनुसार बच्चों के ज्ञान में वृद्धि हो सके। उन्होंने बताया कि योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए शिक्षा विभाग के साथ सामजस्य स्थापित कर कार्य किया जाएगा। कोरोना के चलते अब घर से बच्चों को टीवी व एप के माध्यम से पढाई करवाई जा रही है। स्टेट बोर्ड ने दिशा एप पर पूरा सिलेब्स डाला है। टी.वी व ऑनलाइन शिक्षा का उद्ेश्य बच्चों के ग्रेड लेवल को बरकरार रखना है ताकि वो जिस भी कक्षा में दाखिला लें तो उस कक्षा स्तर का ज्ञान उसे हो। उन्होंने कहा ऑनलाइन पढाई में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए अध्यापकों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। कोरोना की इस आपदा को हमें अवसर में बदलते हुए आगे बढना है।

सीएमजीजीए ने कहा कि उक्त के अलावा अंत्योदय सरल के माध्यम से ई-सेवा का विस्तार, महिला सुरक्षा के साथ साथ बेटी बचाओ बेटी पढाओ आदि के लिए प्रशासन के साथ तालमेल स्थापित कर कार्य किया जाएगा, ताकि योजनाओं का धरातल स्तर पर पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचे। उन्होंने बताया कि वे सरकार की योजनाओं और उनकी स्थिति के बारे में विभागों के अधिकारियों से मिलकर जानकारी ले रही हैं। उन्होंने कहा कि वे उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त के दिशा-निर्देशन में जिला में प्रदेश सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कार्य करेंगी।
फोटो :मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सुकन्या जनार्दन्न

Exit mobile version