Site icon NewSuperBharat

वन विभाग सिरमौर ने एक आरा मशीन से कटे हुए खैर के 83 नग के साथ एक व्यक्ति को लिया हिरासत में

शिलाई / 06 जुलाई /जगत सिंह तोमर


सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब वन विभाग ने वन काटुओ के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। वन विभाग  ने एक आरा मशीन से कटे हुए खैर के 83 नग के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। वन विभाग ने आरा मशीन को सीज कर किया है। जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिलने की धौलाकुआं के सुंकर खड के जंगल में खैर के पेड़ों का अवैध कटान हुआ था। इसके बाद वन विभाग के रेंजर हर्षवर्धन सिंह ने अपनी टीम के साथ जंगल में तलाशी ली तलाशी के दौरान जंगल में 23 खैर के कटे हुए ठुंड पाये गये। जिसके बाद वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने इरफान उर्फ सोनू पुत्र बरकत अली निवासी रामपुर बंजारन की आरा मशीन में छापेमारी की छापेमारी के दौरान वन विभाग व पुलिस ने 21 नग, छिले हुए 62 नग लकड़ी बरामद की है। इस खैर की लकड़ी की कीमत करीब 8 लाख रूपये के आसपास बताई जा रही है। वन विभाग ने आरा मशीन को सीज किया गया है तथा पुलिस ने आरा मशीन संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने बताया की एक आरा मशीन से लाखों रूपये की खैर की लकड़ी बरामद की गई है। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

Exit mobile version