November 14, 2024

सिरमौर में मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के तहत आज 40 प्रोजेक्ट स्वीकृत हुए

0

शिलाई / 06 जुलाई /जगत सिंह तोमर



 मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के तहत आज उपायुक्त कार्यालय नाहन में लिए गए साक्षातकार मे 40 उम्मीदवारों के प्रोजेक्ट स्वीकृत किए गए है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि जिला के विकस खण्ड पच्छाद, राजगढ़, संगडाह व शिलाई से प्राप्त आवेदनों की छंटनी तथा चयन के बाद 40 उम्मीदवारों के प्रोजेक्ट का चयन किया गया है।   उन्होंने   बताया कि इन प्रोजेक्ट में मुख्यतः छोटे मालवाहक वाहन व जे० सी० बी० के अलावा सोफट टोएस, जॉय राईडस, गारमेंटस मेनुफैक्चरिंग, टेन्ट हाउस, फास्ट फूड इत्यादि जैसे प्रकरण पास किए गए।   उन्होंने बताया कि उपरोक्त योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने परियोजना की निवेश सीमा को 60 लाख से बढ़ाकर  01 करोड़ रुपये कर दिया है। जिसमें 25 से 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है।   उपायुक्त सिरमौर ने बैंको को निर्देश जारी किए कि वे आगामी बैठक से पूर्व चयनित प्रकरणों का पूर्ण रूप से निपटारा सुनिश्चित करें। बैठक में उद्योग विभाग के अधिकारी व बैंको के जिला प्रबंधक उपस्थित रहे।

वर्ष 2021-22 के लिए जिला सिरमौर का 10.50 करोड़ रूपए सब्सिडी वितरण का लक्ष्य रखा गया है जिसे हासिल करने के लिए उपायुक्त ने समयबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए ताकि प्रदेश सरकार की इस महत्वकाक्षी योजना का लाभ पात्र लोगो तक पहुंचाया जा सके।  उन्होंने बतायसा कि इस योजना के तहत पिछले तीन वर्षों में कुल 380 युवा लाभान्वित हुए है जिन्हें विभाग द्वारा 12 करोड़ रूपये की सब्सिडी प्रदान की जा चुकी है। इस योजना के तहत अभी तक कुल 46 जे०सी०बी० मशीनें, 22 छोटे मालवाहक वाहन, 65 शटरिंग यूनिटस, 42 होटल एवं रेस्तरां तथा 55 विभिन्न प्रकार के उद्योग स्थापित किए जा चुके है।।

फोटो :उपायुक्त सिरमौर: डॉ आर के गौतम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *