November 24, 2024

बैंक प्रबंधन जल्द निपटाए मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के अंतर्गत ऋण सम्बंधित मामले – राम कुमार गौतम

0

नाहन / 22 जुलाई / न्यू सुपर भारत

जिला सिरमौर में सभी बैंक प्रबंधक  मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत ऋण संबन्धित मामलों को 30 जुलाई 2022 तक  निपटाए। यह निर्देश  उपायुक्त सिरमौर  रामकुमार गौतम ने बैंक सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

 उन्होंने कहा कि सभी बैंक 25 जुलाई तक ऋण संबन्धित सभी मामलों की समीक्षा करें। यदि कोई मामला मानकों के अनुरूप स्वीकृति के योग्य नहीं है, तो उसे तुरंत अस्वीकृत कर दें, पर मामलों को बेवजह लंबित न रखें। उन्होंने सभी बैंको को प्राथमिकता के आधार पर मामलों का निपटारा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि इस योजना का आरंभ प्रदेश सरकार ने बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किया है। इस योजना के अंतर्गत वह सभी नागरिक जो उद्योग, सर्विस सेक्टर व्यापार स्थापित करना चाहते हैं उन्हें ऋण पर सब्सिडी हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। यह सब्सिडी राशि 25 से लेकर 35 प्रतिशत तक होगी। इसके  अंतर्गत 60 लाख रुपए तक के ऋण पर सरकार द्वारा 3 वर्ष तक ब्याज में 5 की अतिरिक्त छूट भी प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बैंकों से स्वरोजगार गतिविधियों के लिए उदारतापूर्वक ऋण देने को भी कहा। सभी बैंकों एवं विभागों के अधिकारियों को सरकार की स्वरोजगार योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृति के मामलों का समयबद्ध निपटारा करने को कहा। 


 बैठक में लीड बैंक प्रबंधन राजीव अरोड़ा, सतीश शर्मा प्रबंधक एसबीआई, जे डी शर्मा वरिष्ठ प्रबंधक को ऑपरेटिव बैंक, मनोज कुमार बैंक प्रबंधन आईसीआईसीआई, दलीप शाखा  प्रबंधक उत्कर्ष बैंक, पूनम पीएनबी बैंक, तरुण शर्मा एचडीएफसी बैंक, डीएस परमार एचपी ग्रामीण बैंक, अभिषेक प्रबंधक यूनियन बैंक सहित अन्य संबंधित अधिकारी  उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *