उप-मुख्यमंत्री होंगे 5 जून को बोगधार मेले के मुख्य अतिथि
नाहन / 29 मई / न्यू सुपर भारत
उप-मुख्यमंत्री मुकेष अग्निहोत्री आगामी 5 जून को सिरमौर जिला की तहसील नौहराधार के अंतर्गत बोगधार मेले के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इससे पूर्व वह क्षेत्र के लिये जल शक्ति विभाग की विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री रात्री 4 जून को श्री रेणुकाजी में ठहरेंगे और 5 जून को मेले के समापन के उपरांत सायं 4 बजे शिमला लौटेंगे। इस दौरान मुकेष अग्निहोत्री के साथ विधायक विनय कुमार, जिला व ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी, पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।