January 27, 2025

उद्योग मंत्री ने शिलाई पहुँच कर शहीद प्रमोद नेगी को दी श्रद्धांजलि

0

नाहन / 6 मई / न्यू सुपर भारत

उद्योग, संसदीय  मामले एवं  आयुष  मंत्री हर्ष  वर्धन  चौहान ने आज  शिलाई  पहुंचकर, जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शहीद हुए शिलाई निवासी, सेना के जवान  पैरा ट्रूपर प्रमोद  नेगी को श्रद्धांजलि दी।उद्योग मंत्री ने शहीद के घर  जाकर माता पिता से भेंट की और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।.

 शिलाई में भारी संख्या में  क्षेत्र के लोगों ने शहीद  प्रमोद नेगी को ‘‘भारत माता की जय, वीर शहीद प्रमोद नेगी अमर रहे’’ के घोष के साथ नम आँखों से अंतिम विदाई दी।जिला प्रशासन की और  से एसडीएम शिलाई सुरेश सिंघा, पुलिस  अधिकारी के अलावा सेना अधिकारी भी उपस्थित  रहे।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने तिरंगे में  लिपटे शहीद  प्रमोद नेगी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्कर (रीत) भेंट किया और उनकी अंत्येष्टि में शामिल  हुए।

शहीद प्रमोद नेगी की अंत्येष्टि में पूर्व विधायक बलदेव तोमर, सीता राम शर्मा कांग्रेस अध्यक्ष शिलाई, भारत भूषण मोहिल निदेशक राज्य को-ऑपरेटिव बैंक, जगत सिंह पुंडीर पूर्व जिला परिषद सदस्य, मस्तराम पराशर पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष, प्रताप जेलदार जिला परिषद सदस्य, रणजीत सिंह नेगी जिला परिषद सदस्य, रमेश नेगी बीडीसी सदस्य, अत्तर राणा महासचिव कांग्रेस मंडल सहित भारी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *