Site icon NewSuperBharat

उप मुख्यमंत्री ने किया निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का निरक्षण

नाहन / 15 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज यहां नाहन फाउंड्री में निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का निरक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से इसके निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि जिला में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 28 करोड रुपए की लागत से ऑडिटोरियम एवं म्यूजियम का निर्माण कार्य प्रगति पर है इसका शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह जी ने किया था और अब हमारी ही सरकार इसका कार्य 1 साल के भीतर पूरा कर लोगों को समर्पित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसका निर्माण कार्य लगभग 65 प्रतिशत हो चुका है। ऑडिटोरियम में 2 ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है जिसमे 5 फ्लोर होंगे।उन्होंने बताया कि इसमें लगभग 80 गाड़ियों की पार्किंग, 643 लोगो के लिए सभागार में बैठने की व्यवस्था, आर्ट गैलरी, म्यूजियम, लाइब्रेरी, कैंटीन, डॉरमेटरी आदि की सुविधाएं लोगो को प्रदान होंगी। इस से पूर्व उप मुख्यमंत्री ने नाहन स्थित प्राचीन लाल कोठी का भी निरक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसके रखरखाव करने के भी निर्देश दिए।इस अवसर पर विधायक विनय कुमार, अजय सोलंकी, उपायुक्त , पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Exit mobile version