निर्विरोध चुनी गई वार्ड पंच का नाम मतदाता सूची से गायब होने पर महिला नहीं बन सकी पंच
शिलाई / 31 दिसम्बर / जगत सिंह तोमर
सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल की पंचायत झकांडो से अलग बनी ग्राम पंचायत धारवा के निर्विरोध निर्वाचित के पश्चात आज नामांकन भरने गई वार्ड नम्बर-5 की निर्विरोध चुनी गई निशा देवी पत्नी मदन सिंह का नाम वोटर लिस्ट से गायब होने से जहां पंचायत द्वारा निर्विरोध वार्ड सदस्य को निराश होकर बेरंग घर लौटना पड़ा वहीं लोग भी प्रशासन की इस लापरवाही पर आगबबूला हो गए व प्रशासन व सरकार को खरी खोटी सुनाई बताया जा रहा है कि पंचायत के लोगो ने इस सम्बंध में प्रशासनिक अधिकारियो से बातचीत की जब कोई समाधान नही निकला तो ग्रामीणों ने भी इसका तोड़ निकाला कि एक अन्य महिला का नामांकन भरकर निर्विरोध चुन लिया
पंचायत के ठाकुर कंवर सिंह बुदयान, राजेश राजपूत ,रघुवीर वर्मा,सतपाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह सरकार का क्या ढकोसला है जब पंचायत में जन्म से लेकर मृत्यु तक का लेखा-जोखा रहता है फिर प्रत्येक चुनाव में पंचायत के लिए अलग वोटर लिस्ट,विधानसभा के लिए अलग वोटर लिस्ट बनाने का क्या औचित्य है परिवार रजिस्टर से वोटर लिस्ट के लिए डाटा क्यो नही उठाया जाता है लोगो के पास इतना समय नही होता कि प्रत्येक लोग सूची में नाम देखने के लिए पंचायतों के चक्कर काटते रहे अन्य पंचायतों से भी मतदाता सूची से अनेको नाम गायब होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही है
इस सम्बंध में शिलाई के उप-मण्डलाधिकारी हर्ष अमरेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि जिन लोगो के नाम मतदाता सूची से छूट गए है उनका अब कोई भी दर्ज होने का समाधान नही है मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने की अंतिम तिथि 23 दिसम्बर निर्धारित की गई थी