January 27, 2025

4 सितम्बर को नाहन में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

0

नाहन / 01 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

विद्युत उप-मंडल नाहन के सहायक अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 4 सितम्बर को नाहन शहर व इसके आसपास के क्षेत्र में पूरा दिन विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दिन विद्युत आपूर्ति प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक बंद रहेगी।  उन्होंने बताया कि 4 सितंबर को शम्भुवाला, बनकला, सतीवाला, बोहलियों, मातरभेडों, कटासन, उत्तमवाला, नेहरला, चासी, सुरला, महीपुर, धारक्यारी, जाब्बल का बाग, जमटा, रामाधोण, पंजाहल, धगेडा, आमवाला, सैनवाला, बोगरिया आदि क्षेत्र में विद्युुत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने स्थानीय जनता से सहयोग की अपील की है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *