बाढ़ पीड़ितों के मुआवजे से सम्बन्धित मामले जल्द से जल्द निपटाएं अधिकारी-हर्षवर्धन चौहान
नाहन / 26 अगस्त / न्यू सुपर भारत
उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शनिवार को अपने शिलाई विधानसभा प्रवास के दौरान कफोटा और शिलाई में जन-समस्यायें सुनी। इस मौके पर भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित लोगों ने उद्योग मंत्री से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। उद्योग मंत्री ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में अधिकतर मामलों का मौके पर ही निराकरण किया।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बाढ़ प्रभावित लोगों से भेंट कर प्रभावित परिवारों को सरकार और प्रशासन द्वारा प्रदान किये गये मुआवजे एवं राहत सम्बन्धी जानकारी भी हासिल की। उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पीड़ित एवं प्रभावित लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित राहत मैन्युअल के अनुसार मुआवजा देना सुनिश्चित बनायें। उन्होंने कहा कि मुआवजा प्रदान करने के कार्य में किसी भी प्रकार का विलंब न किया जाये और नुकसान होने की सूचना मिलते ही तुरंत प्रभावित को मुआवजा प्रदान करने की प्रक्रिया आरम्भ की जाये।
उद्योग मंत्री के समक्ष कफोटा में बोखाला-पाब, दुगाना, शिल्ला, टटियाणा, कोटा-पाब, ठोठा-जाखल, समां-पंपता, जामना, जाखना, कांडो चियोग, शरली, महशु चीयोग पंचायतों के लोगों ने अपनी समस्यायें रखी।
इसके उपरांत उद्योग मंत्री शिलाई लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में लोगों की समस्याओं का निराकरण करने पहुंचे। इस दौरान शिलाई क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों शिलाई, नाया, पाबमानल, कुंहट, बालीकोटी, गवाली, कोटामानल, बान्दली, भैला, डैहर, नैनी धार व लोजा मानल के चुने हुए प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने मंत्री से मुलाकात करके अपने क्षेत्रों की समस्याएं उनके समक्ष रखीं।
मंत्री ने कफोटा और शिलाई में लोगों की अधिकांश समस्याओं का निपटारा मौके पर किया जबकि कुछ समस्याओं को उन्होंने संबंधित विभागों को तुरंत निराकरण के लिये सौंपा।उद्योग मंत्री से टिंबी के प्रतिनिधिमंडल ने भी भेंट कर अपनी टिंबी-जिमदवाड़ सड़क समन्धी समस्या से उन्हें अवगत करवाया। उद्योग मंत्री ने टिंबी से जिमदवाड़ सड़क के जीर्णाेद्धार का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया।
इस अवसर पर एसडीएम शिलाई सुरेश सिंघा,एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा, कांग्रेस ब्लॉक समिति अध्यक्ष सीता राम शर्मा, पूर्व जिला परिषद सदस्य जगत सिंह पुंडीर,कांग्रेस जिला महासचिव रघुबीर सिंह चौहान कांडो च्योग के प्रधान श्याम दत्त शर्मा, प्रधान टटियाना पंचायत पार्वती देवी, प्रधान शारली पंचायत वनिता चौहान, प्रधान ग्राम पंचायत गुददी मानपुर गुडडी शर्मा, गुलाब सिंह भंडारी, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रताप जेलदार, पूर्व जिला परिषद सदस्य रंणजीत नेगी, पंचायत समिति सदस्य प्रकाश व रमेश नेगी, उप प्रधान ग्राम पंचायत पाब मानल भगवान सिंह, बोकाला पाब पंचायत के पूर्व प्रधान रतीराम सहित विभिन्न पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे।