उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान 25 अगस्त से 28 अगस्त तक सिरमौर प्रवास पर रहेंगे
नाहन / 25 अगस्त / न्यू सुपर भारत
उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान 25 अगस्त से 28 अगस्त 2023 तक जिला सिरमौर के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान उद्योग मंत्री विभिन्न स्थानों पर जन समस्यायें सुनेंगे तथा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ।उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान 25 अगस्त सांय नाहन पहुंचेंगे।उद्योग मंत्री 26 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे कफोटा विश्राम गृह तथा सांय 4.00 बजे शिलाई विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनेंगे।
हर्षवर्धन चौहान 27 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे रोनाहट में जन समस्याएं सुनेंगे।
उद्योग मंत्री 28 अगस्त को प्रातः 11 बजे सतीवाला में ब्रांड न्यू फार्मा प्लांट के ग्रैंड ओपनिंग इवेंट में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी प्रदान की है।