स्वतंत्रता दिवस समारोह होगा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम
नाहन / 11 अगस्त / न्यू सुपर भारत
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर नाहन चौगान मैदान में आगामी 15 अगस्त को एक शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शहर के विभिन्न स्कूलों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुक्रवार को नाहन के एसएफडीए हॉल में रिहर्सल आयोजित की गई। डीपीआरओ प्रेम ठाकुर की देख-रेख में आयोजित पूर्वाभ्यास में कुल शिक्षण व अन्य संस्थानों की आठ प्रस्तुतियां होंगी।
प्रेम ठाकुर ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्रा नाहन, ए.वी.एन. पब्लिक स्कूल, माता पद्मावती नर्सिंग संस्थान, राजकीय स्नातकोत्तर डिग्री महाविद्यालय नाहन, राजकीय नर्सिंग संस्थान, एस.वी.एन. पब्लिक स्कूल, अरिहन्त इंटरनेशनल स्कूल तथा डाइट शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम लगभग एक घंटे का होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विविध प्रकार की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।
इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा अन्य राज्यों की संस्कृति का भी समावेश शामिल है। पंजाबी गिद्दा, चम्बयाली नृत्य, डांडिया तथा सिरमौरी नाटी विशेषतौर पर दर्शकों का मनोरंजन करेगी।सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी राजेन्द्र कुमार, सहायक सूचना अधिकारी राजन शर्मा, नाटय निरीक्षक मनोज कुमार सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापक व छात्र-छात्राएं इस अवसर पर उपस्थित रहे।