नाहन / 4 अगस्त / न्यू सुपर भारत
हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार की जयंती के अवसर पर विधायक अजय सोलंकी ने नाहन माल रोड स्थित डॉक्टर परमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन भेंट किये।
इस अवसर पर विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि आज पूरा प्रदेश डॉक्टर परमार की जयंती को हर्षोल्लास के साथ मना रहा है और इसी कड़ी में नाहन में भी यह आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमें डॉक्टर परमार के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉक्टर परमार की सोच के परिणामस्वरुप आज प्रदेश में सड़कों का जाल बुना जा रहा है, बागवानी में हिमाचल का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि जिस जिला से डॉक्टर परमार सम्बन्ध रखते हैं उसी जिला यानि सिरमौर से हम भी हम सम्बन्ध रखते हैं।
उन्होंने कहा कि हम सब को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर डॉक्टर परमार द्वारा दिखाए गए मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए।
अजय सोलंकी ने कहा कि यह डॉक्टर परमार की दूरदर्शिता थी कि उन्होंने हिमाचलियों के हितों को ध्यान में रख कर धारा 118 को प्रदेश में लागू किया। सड़क निर्माण, क़ृषि, बागवानी और दुग्ध क्रांति में हिमाचल आज बुलंदियों पर पहुंचा है।
इस मौके पर पूर्व विधायक कंवर अजय बहादुर, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रूपेंदर ठाकुर, कांग्रेस जिला महासचिव नरेंदर तोमर, कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष ज्ञान चंद चौधरी, राकेश गर्ग, पार्षदगण, कांग्रेस पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।