कारगिल विजय दिवस पर नाहन में अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
नाहन / 26 जुलाई / न्यू सुपर भारत
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज बुधवार को नाहन के शहीद स्मारक में मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राणों की आहूति देने वाले देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने आज प्रातः शहीद स्मारक पहुंच कर प्रशासन की ओर से देश के अमर शहीदों के सम्मान में पुष्पचक्र भेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद स्मारक स्थल पर उपस्थित विभिन्न विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा शहर के गणमान्य लोगों को राष्ट्र भक्ति की शपथ भी दिलवाई।
विधायक अजय सोलंकी ने भी पुष्पचक्र भेंट कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सहायक आयुक्त विवेक शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोम दत्त, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद संजय तोमर, उप निदेशक उच्च शिक्षा कर्म सिंह, उप निदेशक सैनिक कल्याण मेजर दीपक धवन के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
कारगिल विजय दिवस के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों में कर्नल पुंडीर, कैप्टन जीत राम, कैप्टन निखिल गुरंग, नायब सूबेदार मुकेश, हवलदार सचिन कुमार, नायक राजीव कपूर तथा एक्स सर्विमैन लीग के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।