January 11, 2025

शिलाई में आज 3 ने भरा जिलापरिषद के लिए नामांकन

जिला परिषद गवाली वार्ड से भाजपा प्रत्याशी उर्मिला कुमारी अपने समर्थकों के साथ

शिलाई / 01 जनवरी / जगत सिंह तोमर

जिला परिषद कांडो-भटनोल वार्ड तीन से कांग्रेस प्रत्याशी विद्या देवी अपने समर्थकों के साथ
जिला परिषद गवाली वार्ड से भाजपा प्रत्याशी उर्मिला कुमारी अपने समर्थकों के साथ

सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल में जिला परिषद के लिए नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को वार्ड तीन कांडो-भटनोल व वार्ड नम्बर चार में तीन महिलाओं ने अपने पर्चे दाखिल किए वार्ड नम्बर तीन कांडो-भटनोल से भाजपा प्रत्याशी चन्द्रकला व कांग्रेस प्रत्याशी विद्या देवी ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किए जिला परिषद गवाली वार्ड नम्बर चार से भाजपा प्रत्याशी उर्मिला कुमारी ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया गवाली वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी चमेली देवी ने बीते कल बीरबार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया