Site icon NewSuperBharat

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की 800 मीटर दौड़ में सिमरन बिश्रोई व अंकुश ने प्राया प्रथम स्थान

फतेहाबाद / 7 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

राजकीय बहुतकनीकी संस्थान धांगड़ में वीरवार को दो दिवसीय खेलकूद समारोह का आरंभ किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य हरजिंदर सिंह ने सरस्वती वंदना के साथ खेलों का शुभारंभ किया। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर उन्होंने सभी को एक अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए हर एक व्यक्ति को खेल से जुडऩे के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा उन्होंने जीवन में खेलों के महत्व को बताते हुए विद्यार्थियों से खेलों में बढ़ चढक़र भाग लेने का आह्वान किया।


संस्थान प्रांगण में आयोजित लड़कियों की 800 मीटर की दौड़ में सिमरन बिश्नोई ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि लडक़ों की 800 मीटर की दौड़ में अंकुश ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अलावा लड़कियों की 100 मीटर की दौड़ व शॉट पुट में भी सिमरन बिश्नोई ने प्रथम स्थान हासिल किया। सभी विद्यार्थियों ने खेलों में विशेष रुचि दिखाई। इस मौके पर खेल अधिकारी रणबीर सिंह, पीटीआई रेखा रानी, बलवान सिंह गिल आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version