सिहुंता,चुवाड़ी के स्कूल कल बंद रहेंगे
![](https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG_20220821_201712-1024x997.jpg)
चम्बा / 21अगस्त / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त चम्बा डीसी राणा ने आदेश जारी किये की हाल ही में हुई बारिश के कारण सड़क नेटवर्क और गाँव के रास्तों को बड़े पैमाने पर नुकसान को देखते हुए, यह निर्णय लिया गया है कि भटियात उपमंडल के तहसील भट्टियात और सिहुंता, चुवाड़ी के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र कल 22 अगस्त को बंद रहेंगे। अधिक जानकारी के लिए संबंधित उच्च व प्राथमिक शिक्षा उप निदेशक चंबा से संपर्क करें |