Site icon NewSuperBharat

श्री चामुण्डा समाज सेवा समिति की तरफ से आंखो का मुफ्त चैकअप कैम्प लगाया जा रहा है

पठानकोट 20 सितंम्बर ( विकास ) श्री चामुण्डा समाज सेवा समिति ( रजि) की तरफ से 29 वां वार्षिक आंखो का मुफ्त चैकअप कैम्प लगाया जा रहा है समिति के पीआरओ पप्पी धालीवाल ने बताया कि हमारी समिति की तरफ से 29 वां आंखो का चैकअप कैम्प लगाया जा रहा है जोकि अमृतसर के माहिर डाक्टर ओम प्रकाश आंखो के हस्पताल के सहयोग से लगाया जा रहा है 29 सितंमबर दिन रविवार को सुबह 9 बजे से 2 बजे तक रोगियो का चैकअप आधुनिक मशीनों से किया जाऐगा ओर समिति की तरफ से मुफ्त दवाइयां दी जाऐगी और गरीब लोग वे सहारा लोगो के फ्री लैश डाले जाऐगे कैम्प महाजन हाल सामने बिजली घर ढांगू रोड़ पठानकोट मे लगाया जाऐगा इस मौके पर प्रधान जुगल किशोर चोपड़ा, महासचिव संजीव पुरी ,जगदीश कोहली, रवि मैहता ,आदेश राणा, विनोद मेहता, अशोक वर्मा ,अविनाश सग्गी ,सुरिन्द महाजन ,जगबहादुर काकू, कंमल कांत व्यास ,अशवनी जोशी आदि उपसिथत थे

Exit mobile version