Site icon NewSuperBharat

श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित आयोजित पेंटिंग मुकाबले

          

अमृतसर / 3 मार्च / न्यू सुपर भारत

पंजाब सरकार की तरफ से श्री गुरू तेग़ बहादुर जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित करवाए जा रहे समागमों की लड़ी के अंतर्गत शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला और सचिव स्कूल शिक्षा पंजाब कृष्ण कुमार के नेतृत्व में शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से पेंटिंग मुकाबले करवाए जा रहे हैं। इसी संबंधी स्थानिक सरकारी हाई स्कूल पुतलीघर में स्कूल प्रमुख विनोद कालिया और ज़िला नोडल अफ़सर मैडम आदर्श शर्मा की सांझी नेतृत्व में ब्लाक स्तरीय पेंटिंग मुकाबलों का आयोजन किया गया जिसमें 13 स्कूलों के करीब 29 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

ज़िला नोडल अफ़सर मैडम आदर्श शर्मा ने बताया कि विभाग की तरफ से श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित जिले में 10 रोज़ा पेंटिंग मुकाबले करवाए जा रहे हैं जिनमें सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की तरफ से उत्साह के साथ हिस्सा लिया जा रहा है। मैडम गुरजीत कौर पुतलीघर, मैडम राजविन्दर कौर चाह निहंगा, मनदीप कौर बल्ल नेशनल अवारडी, मैडम सरबजीत कौर ओठियां की तरफ से आज करवाई गई पेटिंग प्रतियोगिता के नतीजों के ऐलान अनुसार सुमनप्रीत कौर सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल ओठियां ने पहला और मनजीत कौर पुतलीघर ने दूसरा स्थान हासिल किया जबकि माध्यमिक वर्ग में अरशदीप कौर और रजवंत कौर (दोनों सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल ओठियां) ने सांझे तौर पर पहला स्थान हासिल किया, जबकि सुमन सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल माल रोड ने दूसरा स्थान हासिल किया। इस समय विजेता विद्यार्थियों को बलवान सिंह प्रमुख सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल ओठियां, विनोद कालिया हैड मास्टर पुतलीघर, मैडम आदर्श शर्मा, जतिन्दर कुमार बब्बर, राजबीर सिंह, दिलबाग सिंह ओठियां, मैडम गुरजीत कौर पुतलीघर, गुरिन्दर सिंह रंधावा की तरफ से सांझे तौर पर सम्मानित किया गया।

Exit mobile version