January 9, 2025

राशनकार्ड धारकों को झटका : सरसों तेल महंगा

0
prices of mustard oil

prices of mustard oil

शिमला / 07 अगस्त / न्यू सुपर भारत /

सरसों तेल की नई कीमत

खाद्य आपूर्ति निगम ने सस्ते राशन के डिपुओं में सरसों तेल की कीमत में वृद्धि की है। आगामी महीने से उपभोक्ताओं को सरसों तेल 123 रुपये प्रति लीटर मिलेगा, जो पहले की तुलना में 13 रुपये महंगा होगा।

राशनकार्ड धारकों की संख्या

हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में साढ़े 19 लाख राशनकार्ड धारक हैं। सरकार इन उपभोक्ताओं को बाजार मूल्य की तुलना में सस्ते दरों पर तेल, दालें, आटा और चावल प्रदान कर रही है।

सरसों तेल की सप्लाई का टेंडर

जुलाई महीने में खाद्य आपूर्ति निगम ने सरसों तेल के लिए टेंडर निकाले थे। इस टेंडर में सबसे कम दर 123 रुपये प्रति लीटर रही। इसी आधार पर निगम ने तेल की सप्लाई के लिए कंपनी को ऑर्डर जारी किए हैं।

निष्कर्ष

सरसों तेल की बढ़ी हुई कीमत के बावजूद, राशनकार्ड धारकों को बाजार मूल्य से कम दर पर अन्य खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

ये भी पढ़ें :-

♦️ सरकार सरसों के तेल के दाम बढ़ा कर बढ़ा रही है महंगाई का बोझ : जयराम ठाकुर

♦️ इंटरनेट पर छाया विलुप्त हो रहे काले गिद्ध का वीडियो, विशाल आकार देखकर छूट जाएंगे पसीने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *