January 11, 2025

शिलाई में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने देश मे चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए किसान विरोधी तीन कानूनों को निरस्त करने की मांग की

0


शिलाई / 10 फरवरी / जगत सिंह तोमर

सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा देश मे चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए किसान विरोधी तीन कानूनों को निरस्त करने की मांग की गई निर्धारित मूल्य से कम खरीद न हो इसके लिए सांसद में कानून बनाया जाए तथा निर्धारित मूल्य से कम खरीद पर सजा का प्रावधान कानून में किया जाए शिलाई कांग्रेस मण्डल के कार्यकर्ता की एक बैठक लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह शिलाई में मण्डल अध्यक्ष सीता राम शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमे विधानसभा क्षेत्र के सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने भाग लिया बैठक में दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन को समर्थन देते हुई शिलाई मण्डल के अध्यक्ष सीता राम शर्मा ने केंद्र सरकार व हिमाचल सरकार की आलोचना करते हुए कहा की केंद्र सरकार को किसानों की मांगें मान लेनी चाहिये तथा तीनो कानूनों को रद कर देना चाहिए क्योंकि यह तीनों कानून किसानों के हक में नही हैं बैठक के बाद लोक निर्माण विश्राम गृह शिलाई से उपमंडल अधिकारी नागरिक(SDM) के कार्यालय तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकाली गई व केंद्र सरकार विरोधी नारेबाजी की गई तथा एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय को एस0डी0एम0 शिलाई के माध्यम से भेजा गया इस बैठक में मण्डल अध्यक्ष सीता राम शर्मा, हरि राम शात्री , रघुबीर कपूर , सबिता देवी, मामराज ठाकुर, जितेंद्र राणा,अत्तर सिंह चौहान,प्रकाश कनियाल,रघुबीर चौहान, रत्न सिंह चौहान मस्त राम पराशर, रमेश चौहान, रघुबीर ठाकुर,बीर सिंह चौहान,भवान सिंह,रमेश नेगी,जगत राम शर्मा,अमर सिंह नेगी,रणजीत नेगी,जगत चौहान आदि लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *