शिवा स्कूल के छात्रों का जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में चयन
पवन चेंदेल घुमारवीं
शिवा इंटरनेशनल स्कूल घुमारवीं के छात्र – छात्राओं ने ब्लॉक स्तरपर हुई खेल कूद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिनमे परनिका , तन्वी , तान्या शैली, गार्गी , काव्यांशी, ऋषव , शुभम मुस्कान , तनया शुभकरण ने अलग – अलग खेलों बैंडमिंटन, कबड्डी खो – खो में शानदार प्रदर्शन किया| स्कूल के कुछ छात्र – छात्राओं का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिये हुआ है जिसमे बैडमिंटन प्रतियोगिता में परनिका शर्मा , कबड्डी में शिवम् , ऋषव व मुश्कान व खो -खो में तनया को चयनित किया गया |
यह सब शारीरिक शिक्षक विनोद कुमार के सार्थक प्रयासों से बच्चों ने ब्लॉक स्तर पर बढ़ – चढ़ कर भाग लिया और उसमे से कुछ बच्चों को जिला स्तर खेल प्रतियोगिता के लिये चयनित किया गया |
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक इंजीनियर पुरुषोत्तम शर्मा व स्कूल प्रधानाचर्या डॉक्टर शिल्पा गोयल ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की|