November 16, 2024

किसी भी राष्ट्र की उन्नति व प्रगति में बुजुर्गों के अनुभव का रहता है महत्वपूर्ण योगदान ।

0

शिमला / 01 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़


किसी भी राष्ट्र की उन्नति व प्रगति में बुजुर्गों के अनुभव का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज यह विचार अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में बचत भवन में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।


उन्होंने कहा कि हमारा देश प्राचीन संस्कृति वाला देश है, जहां संयुक्त परिवारों में बुजुर्गों का शीर्ष स्थान माना गया है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में लगभग सात लाख वरिष्ठ नागरिक हैं, जिनके लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। बुजुर्गों के लिए पेंशन की आयु घटाकर 70 वर्ष करना बुजुर्गों के प्रति सरकार का सम्मान प्रदर्शित करता है।


उन्होंने कहा कि यद्यपि हमारा देश युवाओं का देश कहलाता है किंतु वृद्धजनों में समाज के लिए अनुभवों के अपार भंडार हैं, युवा पीढ़ी को उसका भरपूर लाभ उठाकर आगे बढ़ना चाहिए। हमें अपनी संस्कृति को स्मरण कर बुजुर्गों की तरफ अत्यधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। माता-पिता और बुजुर्गों की सेवा करना हमारा प्राथमिक कर्तव्य होना चाहिए। हमें बुजुर्गों के स्वास्थ्य सुरक्षा व देखभाल की दृष्टि से अपनी पूरी जिम्मेदारी का निर्वहण करना आवश्यक है ताकि हम बुजुर्गों के जीवन के एकाकीपन को खत्म करने में सक्षम हो सके।
उन्होंने बताया कि जिला शिमला में कुल 40541 सामाजिक सुरशा पेंशन के अंतर्गत पेंशनधारक है, जिनमें से 70 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के 29655 पेंशनर्ज है, जिन्हें प्रतिमाह 1500 रुपये की दर से मासिक पेंशन प्रदान की जा रही है। 01 जनवरी, 2018 से जिला में कुल 12512 नए वृद्धजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की गई है, जिनमें से 6138 बुजुर्ग 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के है। जिला में बसन्तपुर वृद्ध आश्रम में 46 वृद्धजनों को, तथा चैपाल में 25 वृद्धजनों को आवास प्रदान किया जा रहा है। लगभग 6540 वृद्धजनों के वरिष्ठ नागरिक पहचान पत्र भी बनाए गए है।


उन्होंने 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गो तथा 50 वर्ष की दाम्पत्य जीवन पूर्ण कर चुके व सास-ससुर की सेवा में सर्वश्रेष्ठ पुत्रवधुओं को सम्मानित किया। खण्ड वृद्धजन नेरवा स्वयं सहायता समूह का संचालन कर रहे सदस्यों को भी उन्होंने सम्मानित किया।
इस अवसर पर उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। जिला कल्याण अधिकारी ने विभाग द्वारा वृद्धजनों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम में हीरानंद शांडिल तथा जीआर भारद्वाज ने अपने विचार रखे। हेल्पेज इंडिया के राज्य प्रमुख डाॅ. राजेश ने वृद्धजनों के लिए किए जाने वाले कार्यों के प्रति अवगत करवाया।
इस अवसर पर हेल्पेज इंडिया द्वारा चिकित्सा जांच शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 120 वृद्धजनों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई।
बैठक में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़बाजार की नेहा, फागली की आरजु और पोर्टमोर की आशा चैहान ने बुजुर्गों के सम्मान में अपना उद्गार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन, हिमाचल प्रदेश सीनियर सिटीजन फोर्म के अध्यक्ष एम.आर. ठाकुर तथा सीनियिर सिटीजन एसोसिएशन सोलन के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *