February 24, 2025

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र जिला शिमला, सिरमौर, सोलन एवं किन्नौर के उपमण्डलाधिकारी एवं तहसीलदारों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

0

शिमला / 02 अगस्त / न्यू सुपर भारत

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र जिला शिमला, सिरमौर, सोलन एवं किन्नौर के उपमण्डलाधिकारी एवं तहसीलदारों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन उपायुक्त कार्यालय बचत भवन सभागार में किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने की।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र यह प्रशिक्षण शिविर अत्यंत महत्वपूर्ण है। निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव संबंधी कानूनों में अनेकों संशोधन किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा पंजीकरण के लिए जो अर्हता तिथि 01 जनवरी निर्धारित की जाती थी, वह अब साल में 4 तिथियों का निर्धारण किया गया है ताकि पात्र व्यक्ति निर्धारित 4 तिथियों में से अपना पंजीकरण मतदाता सूची में शामिल कर सकता है।

उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक आधार पर आधार कार्ड को वोटर कार्ड के साथ जोड़ने का कार्य पिछले कल से शुरू किया गया है। इस संदर्भ में भी लोगों को जागरूक करने के लिए हम सबका कर्तव्य है ताकि दोहरे पंजीकरण को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त चुनाव के दौरान अनेकों एप्लीकेशन को प्रयोग में लाया जाता है।

इन सभी एप्लीकेशन की जानकारी हम सबको होनी चाहिए ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
उन्होंने बताया कि आज की कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य चुनाव संबंधी कानूनों में ताजा संशोधन को आप सब लोगों के बीच अवगत करवाना है ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव का निष्पादन किया जा सके।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दलीप नेगी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को चुनाव के दौरान की जाने वाली तैयारियों के बारे मंे अवगत करवाया।
कार्यशाला में राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनरों ने अपने-अपने विषयों पर बात रखी।

मास्टर ट्रेनर सुनील वर्मा ने कानूनी प्रावधान और मतदाता सूची से संबंधित हालिया संशोधन पर अपनी बात रखी, जिसमें उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए मतदाताओं के आधार विवरण मांगने का प्रावधान किया गया है।

मास्टर ट्रेनर मुंशी शर्मा ने प्रपत्र प्रसंस्करण इआरओ नेट के बारे में विस्तृत बात रखी, जिसमें उन्होंने पंजीकरण फाॅर्म को भरने की प्रक्रिया तथा कठिनाइयों के बारे में अवगत करवाया।
मास्टर ट्रेनर वीरेन्द्र चौहान ने आईटी प्रक्रिया में किए गए परिवर्तनों के बारे में विस्तृत बात रखी।
कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह, जिला सिरमौर, किन्नौर, सोलन एवं शिमला के उपमण्डलाधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *