Site icon NewSuperBharat

मुख्यमंत्री ने 550वें प्रकाश पर्व के राज्य स्तरीय समारोह में दर्ज़ करवाई उपस्थिति

शिमला / 12 नवम्बर / एन एस बी न्यूज़

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर श्री सिंह साहिब शिमला द्वारा श्री गुरुद्वारा साहिब बस स्टैंड शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान ‘शब्द कीर्तन’ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्री गुरू नानक देव जी के अनुसार ईश्वर सर्वव्यापी, निराकार, शाश्वत और अलौकिक है। उन्होंने कहा कि श्री गुरू नानक देव जी ने यह संदेश दिया है कि ईश्वर केवल एक ही है, उनकी नजरों में सभी समान हैं और हमें उन्हें भूलना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरू नानक देव जी द्वारा लिखी गई गुरबाणी में भी विश्व भाईचारे का संदेश दिया गया है।

जय राम ठाकुर ने कहा कि श्री गुरू नानक देव जी अपने राजनीतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक विश्वास के लिए जाने जाते थे, जिसका आधार प्यार, समानता, भाईचारा और सदाचार है। उन्होंने विश्व को ‘एक ईश्वर’ और ‘ईश्वर ही सत्य है’ का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री को श्री गुरुद्वारा सिंह सभा प्रबंधक समिति शिमला के अध्यक्ष जसविन्द्र सिंह ने ‘सिरोपा’ भेंट किया।

इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने शिमला गुरुद्वारा प्रबंधक समिति द्वारा भेंट की गई एंबुलेंस की चाबी भी चालक को सौंपी। 

संगठन के सचिव पवन राणा, उपायुक्त शिमला अमित कश्यप, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विनय सिंह के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग भी इस समारोह में उपस्थित थे।

Exit mobile version