April 10, 2025

शिमला प्रेस क्लब ने स्नो व्यू में नेपाल व झारखंड के बेसहारा परिवारों को पहुंचाया राशन

0

शिमला / 31 मार्च / राजन चब्बा

कोरोना संक्रमण के कारण खड़ी हुई आपदा में शिमला प्रेस क्लब द्वारा शहर में जरूरतमंदों व बेसहारा परिवारों की मदद की जा रही है। प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने मंगलवार को स्नो व्यू क्षेत्र में रह रहे चार परिवारों के 18 सदस्यों को खाद्य सामग्री वितरित की। इन्हें आटा, चावल, चीनी, दाल, तेल, मसाले इत्यादि मुहया करवाया गया। दिहाड़ी मजदूरी से वंचित ये मजदूर मूलतः नेपाल और झारखंड के रहने वाले हैं। इनमें नेपाली मूल के देव राज, पुष्पा, सफल, मिरता, दीपू, शेर बहादुर, मनीषा, दिनेश, टीका बहादुर, हरी, तिलपुरा, परमिला और झारखंड के संतोष, शांती, अगीमा, सहदेव, पुर्णिमा और सोनम शामिल हैं। इनकी तरफ से बताया गया कि प्रशासन की तरफ से अभी तक इनके पास कोई मदद नहीं पहुंची है।

इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज (हैडली), महासचिव देवेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष पराक्रम चंद, कोषाध्यक्ष उज्जवल शर्मा, सदस्य विशाल सरीन व दिनेश अग्रवाल के अलावा प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य आरएल डोगरा मौजूद रहे।

अध्यक्ष अनिल भारद्वाज (हैडली) ने बताया कि कफर्यू व लॉकडाउन के समय और महामारी के खतरे को देखते हुए मजदूर, दिहाड़ी वाले और झुग्गियों में रहने वालों के सामने रोजी का संकट आ गया है। प्रेस क्लब घर पर राशन पहुंचाकर ऐसे लोगों की मदद कर रही है। शहर के डाउनडेल इलाके में रहने वाले जरूरतमंदों को भी राशन आपूर्ति की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *