November 25, 2024

प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण आर्थिकी को मजबूत करने तथा ग्रामीणों के जन-जीवन को खुशहाल बनाने पर दिया जा रहा विशेष ध्यान

0

शिमला / 24 फरवरी / न्यू सुपर भारत


प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण आर्थिकी को मजबूत करने तथा ग्रामीणों के जन-जीवन को खुशहाल बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पंचायती राज संस्थाओं को सुदढ़ करने तथा इन संस्थानों के माध्यम से ग्रामीणों को विकास में भागीदार बनाने के विशेष प्रयास आरम्भ किए गए हैं। मनरेगा तथा आजीविका मिशन के तहत अनेक गतिविधियां आरम्भ की गई हैं। यह जानकारी विशेष प्रचार अभियान के तहत सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के लोक नाट्य दलों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम प्रस्तुत करने के उपरांत दी गई।  


23 फरवरी से आरम्भ हुए इस विशेष प्रचार अभियान के दूसरे दिन आज पूजा कला मंच के कलाकारों द्वारा बसन्तपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत गलोट में, भवगवती सांस्कृतिक मण्डल शंठा दल के कलाकारों द्वारा चैपाल विकास खण्ड की पंचायत बम्टा में, जयदेव कुर्गण सामाजिक व सांस्कृतिक मंच के कलाकारों द्वारा बसन्तपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत घरयाणा में, वंदना कला रंगमंच के कलाकारों द्वारा टुटू विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बडेहरी में तथा लोटस वेल्फेयर सोसाईटी शिमला मंच के कलाकारों द्वारा रामपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत दतनगर, स्वर साधना कला मंच द्वारा ठियोग विकास खण्ड की ग्राम पंचायत धरेच व देदास, त्रिमूर्ति रंगमंच के कलाकारों द्वारा मशोबरा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत ब्योलिया व जुन्गा तथा जयश्वरी लोक नृत्य कला मंच के कलाकारों द्वारा जुब्बल कोटखाई विकास खण्ड की ग्राम पंचायत थरोला व खड़ा पत्थर में प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का गीत-संगीत व लोक नाट्य के माध्यम से प्रचार कर लोगों को जागरूक किया।


कलाकारों ने बताया कि सरकार को जनता के और समीप लाने तथा प्रदेश के नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाईन-1100 आरम्भ की गई है। प्रदेश के किसी भी कोने में बैठा व्यक्ति अब टोल फ्री नम्बर-1100 पर काॅल करने अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।


कलाकारों ने लघु नाटिका के माध्यम से बताया कि नशे का सेवन आज एक गम्भीर सामाजिक चुनौती बन गया है। हमारा प्रदेश भी इस कुरीति से अछूता नहीं रहा है। नशा करने वाले व्यक्ति के स्वास्थ्य, उसके परिवार तथा समाज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। समाज को स्वस्थ बनाने तथा प्रदेश को नशामुक्त करने के लिए विशेष अभियान आरम्भ किया गया है, जिसमें समाज के सभी वर्गों विशेषकर युवाओं को भागीदार बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि नशे को छोड़ हम न केवल अपना बल्कि समाज और प्रदेश का उद्धार करते हैं। नशे के दुष्परिणामों के प्रति सचेत रहकर हम शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा दे सकते हैं, जिससे देश व प्रदेश की उन्नति होगी।


इस अवसर पर कलाकारों ने कोरोना महामारी के बारे में भी लोगों को अवगत करवाया।  
इस अवसर पर ग्राम पंचायत थरोला के प्रधान जोगिन्द्र, ग्राम पंचायत खड़ा पत्थर के उप-प्रधान विनित, ग्राम पंचायत गलोट के उप-प्रधान राजेन्द्र कुमार, ग्राम पंचायत दत्तनगर सचिव पुरूषोतम, ग्राम पंचायत बम्टा के उप-प्रधान योगेश चैहान, ग्राम पंचायत बडेहरी के प्रधान केशव राम कश्यप, ग्राम पंचायत ब्योलिया की प्रधान मीना कश्यप, जुन्गा के प्रधान बंसी कश्यप, ग्राम पंचायत धरेच के उप-प्रधान बाबू राम शर्मा व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *