रोहित ठाकुर ने प्राउंठी मे अग्नि पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, हर संभव सहायता का दिया आश्वासन
शिमला / 03 जनवरी / न्यू सुपर भारत
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि आपदा की स्थिति में प्रदेश सरकार द्वारा आपदा राहत मैन्युअल के तहत राहत प्रदान की जाती है, लेकिन यह भी आवश्यक है कि पहाड़ी क्षेत्रों में लकड़ी के मकानों मंे रहने वाले लोग अपने मकानों का बीमा भी करवाएं, जिससे उनके नुकसान की क्षतिपूर्ति हो सके। उन्होंने पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियांे से इस विषय में लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया।
यह बात शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज जुब्बल तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिल्ली के प्राउंठी गाँव में 1 जनवरी, 2024 की रात हुई आगजनी की घटना का जायजा लेने के उपरांत कही। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर इस दुःखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया।शिक्षा मंत्री ने प्रशासन को अग्नि पीड़ित परिवारों को फौरी राहत पहुँचाने के निर्देश दिये व पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान एसडीएम जुब्बल राजीव सांख्यान, डीएफओ रोहड़ू शाहनवाज़ बट्ट एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।