शिमला / 18 अगस्त / न्यू सुपर भारत
सद्भावना दिवस के उपलक्ष्य पर उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां उपायुक्त कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को भावनात्मक एकता व सद्भावना की शपथ दिलाई।
उपायुक्त ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिवस पर 20 अगस्त को प्रत्येक वर्ष सद्भावना दिवस मनाया जाता है। सद्भावना दिवस का उद्देश्य सभी धर्मों, भाषाओं एवं क्षेत्रों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ाना है।
उन्होंने कहा कि यह दिन उनके द्वारा राष्ट्र निर्माण के लिए अविस्मरणीय प्रयास एवं अभूतपूर्व योगदान को याद करने का दिन है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, सहायक आयुक्त डॉ पूनम बंसल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।