Site icon NewSuperBharat

उप मुख्यमंत्री ने माता भीमकाली मंदिर सराहन में पूजा अर्चना की

शिमला / 12 मार्च / न्यू सुपर भारत

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज माता भीमकाली मंदिर सराहन में पूजा अर्चना की तथा प्रदेश की खुशहाली व समृद्धि की कामना की।इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री के धर्मपत्नी प्रो सिम्मी अग्निहोत्री भी मौजूद थे।उप मंडलाधिकारी रामपुर एवं मंदिर समिति अध्यक्ष निशांत तोमर ने उप मुख्यमंत्री को सम्मानित किया।

इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा तथा मंदिरों में मूलभूत सुविधाओं को मजबूत किया जायेगा ताकि पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके।इस दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

Exit mobile version