मुख्यमंत्री ने चंबा हादसे पर शोक व्यक्त किया
शिमला / 08 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वीरवार को जिला चम्बा के झुलाड़ा गांव में हुए हादसे में तीन लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन ने प्रत्येक मृत व्यक्ति के परिवारजनों को 25000 रुपये, घायल व्यक्तियों को 5000 रुपये तथा गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 10000 रुपये की फौरी राहत प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ तथा दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।