शिमला / 26 मार्च / न्यू सुपर भारत
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने साप्ताहिक समाचार-पत्र हिम किसान के सम्पादक सुंदर लाल वर्मा के देहांत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। वह जिला शिमला के ठियोग क्षेत्र के रहने वाले थे।ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सुंदर लाल वर्मा एक प्रबुद्ध पत्रकार थे, जिन्होंने सदैव सत्य तथा निष्पक्ष पत्रकारिता की और युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणा स्रोत रहे।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णयीय क्षति को सहने के लिए शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।