शिमला / 23 जनवरी / राजन चब्बा
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज यहां राजभवन में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस को उनकी 125वीं जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि नेता जी उन राष्ट्रीय नायकों में एक हैं, जिन्हंे समस्त देशवासी आदर और स्नेह से याद करते हैं। उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संघर्ष में उल्लेखनीय योगदान दिया और देश की स्वतंत्रता के लिए उनके योगदान को राष्ट्र सदैव याद रखेगा।
राज्यपाल ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस को देश के प्रति उनकी निःस्वार्थ सेवाओं के लिए स्मरण करने, विपरित परिस्थितियों में लोगों को धैर्य और साहस के साथ कार्य करने को प्रेरित करने तथा उनमें देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से उनके जन्मदिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है