तिब्बती समुदाय के एक प्रतिनिधिमण्डल ने समुदाय के प्रतिनिधि अधिकारी तंेजिन नंगवा के नेतृत्व में आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट कर हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर स्वर्ण जयंती समारोह के आयोजन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मुख्यमंत्री को महामहिम दलाई लामा की आत्मकथा भी भेंट की। महासचिव टेसरिंग चोजोम व स्थानीय तिब्बती संसद के महासचिव पालदेन भी इस अवसर पर उपस्थित थे।