December 24, 2024

जुन्गा स्कूल के स्वयं सेवियों ने घर पर ऑनलाईन किया गया योगासन

0

शिमला / 21 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा के एनएसएस समूह के बच्चों द्वारा विडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से योगासन किया गया। एनएसएस की स्वयंसेवी परख, कशिश, भुवनेश्वरी, प्रियांशु ने घर पर पेंटिग, स्लोगन, भाषण व योग करके लोगों को योग के महत्व बारे जानकारी दी गई।

प्रधानाचार्य अनिता पठानिया ने बच्चों को ऑनलाईन संबोधित करते हुए कहा कि योग एक ऐसी सुलभ एवं प्राकृतिक पद्धति है जिससे स्वस्थ मन एवं शरीर के साथ अनेक आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किये जा सकते हैं। इनका कहना है कि योग मनुष्य की काया को निरोग बनाता है और योग के माध्यम से असाध्य रोगों का उपचार संभव है। इस मौके पर एनएसएस प्रभारी राकेश कुमारी, शारीरिक शिक्षिका सुमन चौहान, योग शिक्षक डॉ. प्रेम शर्मा ने बच्चों को प्रतिदिन योगासन करने की सलाह दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *