December 23, 2024

कोविड-19 के बचाव के लिए प्रदेश सचिवालय में जागरूकता कार्यशाला आयोजित

0

शिमला / 20 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़

हिमाचल प्रदेश सचिवालय के सभी विभागों के अनुभाग अधिकारियों, वरिष्ठ विशेष निजी सचिव, विशेष निजी सचिव, निजी सचिवों, सहायकों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए दो दिवसीय जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यशाला 19 और 20 जून, 2020 को हिमाचल प्रदेश सचिवालय के काॅन्फ्रेंस हाॅल में आयोजित की गई।

इस कार्यशाला के दौरान प्रोफेसर और शिशु चिकित्सा विभागाध्यक्ष डाॅ. अश्वनी कुमार सूद, चिकित्सा विभाग में सहायक प्रोफेसर डाॅ. विवेक चैहान, पलमनरी विभाग के अध्यक्ष डाॅ. माले सरकार ने कोविड-19 पर प्रतिभागियों को प्रस्तुति दी। हाथ धोने की सही क्रिया, खांसते और छींकते समय शिष्टाचार और मास्क के सही उपयोग आदि के बारे में जानकारी भी दी गई। कार्यशाला में संक्रमण के फैलाव और बचाव के लिए कार्यालय और घर में कम से कम एक मीटर की दूरी को सुनिश्चित करने की भी सलाह दी।

दो दिवसीय इस कार्यशाला के दौरान चिकित्सा टीम ने प्रतिभागियों को कोरोना के दृष्टिगत सावधानियों, क्वारन्टीन नियमों की स्पष्टता और स्वच्छता पालन संबंधी प्रश्नों के उत्तर भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *