शिमला / 20 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़
परिवहन, वन, युवा सेवाएं एवं खेल मन्त्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के पदोन्नत और नियमित हुए सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी हैं।
निगम ने 19 जून, 2020 को 02 क्षेत्रीय प्रबन्धक, 01 प्रबन्धक (तकनीकी) तथा 02 ट्रैफिक प्रबन्धकों को पदोन्नत किया है।
निगम ने 314 अनुबन्ध कर्मचारी जिनमें 56 जेओए (आईटी), 202 चालक, 15 परिचालक, 08 तकनीकी स्टाफ और 33 वाशर ब्वायज शामिल हैं, की सेवाओं को नियमित किया है।