एक दिवसीय रक्त दान शिविर आयोजित
शिमला / 22 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :
शहरी, विकास, आवास एवं नगर नियोजन संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज रिज मैदान में हिमाचल प्रदेश इन दि पेडेंट कम्पनी एनसीसी शिमला द्वारा एक दिवसीय रक्त दान शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी के आज स्थापना दिवस के दौरान इस रक्त दान शिविर का आयोजन इनके द्वारा किया गया। यह अपने आप में एक उत्कृष्ट कार्य है।
रक्तदान से जहां आप गरीब, असहाय तथा किसी भी दुर्घटना से ग्रस्त व्यक्ति की सहायता कर रहे हैं यह अपने आप में एक समाज में सराहनीय तथा किसी के जीवन को बचाने में आपका योगदान है। उन्होंने कहा कि एनसीसी ने कोरोना महामारी के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन करके अपनी एक पहचान बनाई है। उन्होंने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के विषय में कहा कि सरकार 25 नवम्बर से लेकर 27 दिसम्बर, 2020 तक हिम सुरक्षा कार्यक्रम को आरम्भ कर रही है।
इस कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की जाएगी। इस कार्य में आशावर्कर, आयुर्वेद विभाग के फार्मासिस्ट और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताअ घर-घर जाकर लोगों के कोरोना टेस्ट करेंगे। उन्होंने शिमला शहर के सभी लोगों से आग्रह किया कि मुंह में मास्क लगाए तथा दो गज की दूरी रखकर तथा समय-समय पर हाथों को साबुन से धोएं एवं सैनेटाजर का प्रयोग करें तथा विशेष मानक संचालन निर्देशों का पालन करें। इस दौरान राजकीय महाविद्यालय संजौली, राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा, राजकीय महाविद्यालय ठियोग, राजकीय महाविद्यालय सुन्नी के एनसीसी कैडेट ने भी रक्तदान शिविर में भाग लिया। इस अवसर पर शिविर में 43 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
शिविर में ब्रिगेडियर राजीव ठाकुर ग्रुप कमांडेंट एनसीसी शिमला ने भी एनसीसी की स्थापना एवं एनसीसी द्वारा प्रदेश में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान महापौर सत्या कौंडल, मण्डलाध्यक्ष शिमला राजेश शारदा, उपाध्यक्ष मण्डल संजय कालिया, सुनील सांग्टा सी.ओ-7 एच एनसीसी शिमला भी उपस्थित थे। .0.