क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो (एफओबी), शिमला द्वारा कोरोना जागरूकता के लिए चलाया गया मोबाइल वैन अभियान आज समाप्त
शिमला / 10 नवम्बर / (राजन चब्बा ) न्यू सुपर भारत न्यूज़
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के शिमला स्थित क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो (एफओबी) द्वारा कोरोना जागरूकता के लिए चलाया गया मोबाइल वैन अभियान आज समाप्त हो गया। कोरोना से बचाव हेतू उचित व्यवहार अपनाने के लिए चलाई गई जागरूकता मोबाइल वैन को 06 नवंबर के दिन शिमला के उपायुक्त श्री आदित्य नेगी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था।
क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो (एफओबी),शिमला के क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी श्री अनिल दत्त शर्मा ने बताया कि जागरूकता मोबाइल वैन ने 06 नवंबर से 10 नवंबर तक शिमला और आसपास के क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों को विभिन्न संदेशों के माध्यम से कोरोना से बचाव के बारे में प्रेरित और जागरूक किया। इस दौरान लोगों को कोरोना से बचाव के लिए उचित व्यवहार अपनाने के संदेश दिए गए, जिसमें मास्क पहनना, साबुन से बार-बार हाथ धोना और दो गज़ की उचित दूरी अपनाने जैसे संदेश शामिल थे।
अभियान के दौरान कोरोना बचाव संबंधी पैंपलेट्स भी जनता में बांटे गए।
क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी ने बताया कि क्योंकि अब त्योहारों का सिलसिला शुरू हो गया है, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की भीड़ दिखना शुरू हो गई है। लोग कहीं न कहीं अब कोताही बरतने लगे हैं, जबकि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। साथ ही सर्दियां भी शुरू हो गईं हैं। ऐसे में कोरोना के प्रति जागरूकता के इस अभियान को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के शिमला स्थित क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो (एफओबी) ने प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, चंडीगढ के निर्देशों पर पांच दिन शिमला और उसके आस पास के क्षेत्रों में चलाया गया।