December 23, 2024

नेहरू युवा केन्द्र जिला प्रशासन व सम्बद्ध विभागों के सहयोग से केन्द्र के कार्यक्रमों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें : आदित्य नेगी

0

शिमला / 03 नवम्बर  / न्यू सुपर भारत न्यूज़ 

नेहरू युवा केन्द्र जिला प्रशासन व सम्बद्ध विभागों के सहयोग से केन्द्र के कार्यक्रमों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें ताकि कार्यक्रम के प्रभाव को अधिक व्यापकता प्रदान की जा सके। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज वर्ष 2020-21 के लिए नेहरू युवक केन्द्र शिमला के कार्यक्रम एवं गतिविधियों के आयोजन के संबंध में बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी।

\


उन्होंने इन आयोजनों के लिए नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक को विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए ताकि जिला में नेहरू युवक केन्द्र द्वारा आयोजित की जा रही गतिविधियों के सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सके। उन्हांेने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र की वर्ष 2020-21 की वार्षिक कार्य योजना को इस रूप से तैयार किया गया है ताकि युवाओं को जीवन जीने के लिए जागरूकता, शिक्षा, नेतृत्व, व्यक्तित्व और कौशल विकास के उपयुक्त अवसर मिल सके तथा युवा सशक्त और सार्थक सहभागिता प्रदान कर सके।


उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण योजनाओं व राष्ट्रीय प्राथमिकता और विशेष गतिविधियों में सहभागिता कर युवा समाज में भागीदार बनने की क्षमता को विकसित करने में सक्षम हो सके। इस रूप में भी कार्य योजना को प्रकल्लपित किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्य योजना को केन्द्रित क्षेत्र कार्यक्रम और मूल कार्यक्रम दो भागों में बांटा गया है। केन्द्रित क्षेत्र कार्यक्रम के तहत आत्म निर्भर भारत और मुद्रण अथवा डिजिटलाईजेशन की योजनाआंे पर पुस्तिका तैयार की जाएगी। युवाओं को सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित करने तथा युवा समस्याओं के निवारण के लिए युवाओं की अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजत किया जाएगा, जिसमें चार कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है। व्यक्तिगत सम्पर्क कार्यक्रम और सुविधा अभियान के तहत जिला में छः कार्यक्रम किए जाएंगे। बुनियादी व्यवसायों में शिक्षा कार्यक्रम के तहत चार कार्यक्रम प्रस्तावित है। डिजिटल सुविधा-बैंक मित्रों के काडर का निर्माण कार्यक्रम के तहत 10 कार्यक्रम किए जाएंगे। रोजगार मार्गदर्शन, रोजगार परामर्श व रोजगार मेला के तहत कार्यक्रम किए जाएंगे।
कोविड-19 के मध्यनजर कार्यक्रम के तहत जिला के युवा मण्डलों व पंचायतों के माध्यम से जन जागरण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें कोरोना संक्रमण के फैलाव से बचाव तथा विभिन्न अन्य विशेष मानक संचालनों की उपयोगिता एवं अनुपालना को सुनिश्चित बनाए रखने के लिए अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य एवं अन्य सम्बद्ध विभागों का सहयोग भी अनिवार्य रूप से लिया जाना आवश्यक है।


आपदा जोखिम न्यूनीकरण और इस संबंध में तैयारी तथा टीमें स्थापित करना भी कार्यक्रम का एक अंग है। युवाओं को स्वास्थ्य, सकारात्मक जीवन शैली और फिट इंडिया पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत खण्ड व जिला स्तर पर खेल कूद प्रतियोगिता के अतिरिक्त जिला स्तर पर कला एवं संस्कृति के प्रोत्साहन के लिए कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम अभियान कार्यक्रम के तहत युवा मण्डल के सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसमें स्वच्छता अभियान तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता  प्रदान की जा सके। जल जागरण अभियान कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण तथा जल संरक्षण व संचरण के प्रति जानकारी प्रदान की जाएगी। नए युवा मण्डल का गठन करने तथा निष्क्रिय युवा मण्डलों का सक्रिय करने तथा युवा मण्डलों की कार्य योजना बनाने के लिए युवा मण्डल विकास अभियान कार्यक्रम के तहत प्रस्तावित चार कार्यक्रमों में से दो कार्यक्रम मशोबरा एवं बसन्तपुर खण्ड में आयोजित किए जा चुके हैं जबकि रामपुर, के ननखड़ी और ठियोग के नारकंडा में एक-एक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  
राष्ट्रीय महत्व के दिवस, राष्ट्रीय युवा दिवस और सप्ताह का आयोजन कार्यक्रमों के तहत जिला में 25 कार्यक्रम किए जाएंगे। जिला युवा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती आयोजन कार्यक्रम के अंतर्गत साल भार स्वच्छता जागरूकता एवं श्रम दान कार्यक्रम किए जाएंगे। उत्कृष्ट युवा मण्डलों को पुरस्कार प्रदान करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर एक पुरस्कार दिया जाएगा जबकि देश व राष्ट्र निर्माण पर भाषण प्रतियोगिता के तहत खण्ड स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित करवाकर जिला स्तर पर भी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।


बैठक में नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा समन्वयक मनीषा शर्मा ने वर्षभर किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा व ब्यौरा प्रस्तुत किया तथा बैठक का संचालन किया।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संजय भगवती, डीएफओ सुनिल राणा, जिला कल्याण अधिकारी हाकम सिंह चैहान, जिला पर्यटन विकास अधिकारी जीडी कल्टा, परिवार कल्याण विभाग से डाॅ. एचआर ठाकुर, हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम जिला समन्वयक राधिका शर्मा, सचिव जिला रेडक्राॅस सोसायटी जितेन्द्र ठाकुर, कार्यक्रम समन्वयक एनएसएस तथा उच्च शिक्षा दलीप ठाकुर भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *