Site icon NewSuperBharat

वीरेन्द्र कंवर ने कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चैड़ी में 25 लाख रुपये की राशि से निर्मित पंचायत भवन का किया लोकार्पण

शिमला / 02 नवम्बर  / न्यू सुपर भारत न्यूज़

 
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने आज यहां कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चैड़ी में 25 लाख रुपये की राशि से निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया और इसी ग्राम पंचायत में 10-10 लाख रुपये से निर्मित सामुदायिक भवन देवीधार तथा अणु का भी उद्घाटन किया।


उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान के लिए कृत संकल्प है तथा 15वें वित्त आयोग द्वारा प्रदेश को 429 करोड़ की पहली किस्त ग्रामीण विकास के लिए प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिए जैविक उत्पादों पर बल दिया जा रहा है तथा इन उत्पादों को देश में विक्रय केन्द्र भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए नवीनतम कृषि तकनीकों को प्रयोगशाला से किसान के खेतों तक पहुंचाया जा रहा है।

वीरेन्द्र कंवर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में घरद्वार पर जन सुविधाएं प्रदान करने के लिए लोकमित्र केन्द्रों के लिए 5-5 लाख भी उपलब्ध करवाएं जाएंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों मंे सुगमता से जीवन व्यतीत करने में सहयोग मिलेगा।


उन्होंने बताया कि प्रदेश में 404 नई पंचायतों का गठन किया गया है, जिससे पंचायतों में कार्य करवाने के लिए स्थानीय लोगों को कोई दिक्कत उत्पन्न न हो और ग्राम स्वराज्य को संबल प्रदान हो।
इसके उपरांत वीरेन्द्र कंवर ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला चैड़ी में विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शन का अवलोकन किया तथा महिला सशक्तिकरण पर वर्तमान प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।


इस अवसर पर स्थानीय प्रधान मंजू वर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा ग्राम पंचायत में चलाए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों की जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर गुड़िया सक्षम बोर्ड की उपाध्यक्ष रूपा शर्मा, कुसुम्पटी भाजपा प्रत्याक्षी विजय ज्योति सेन, कुसुम्पटी मंडलाध्यक्ष जितेन्द्र भोटका, उपाध्यक्ष कमल ठाकुर, वरिष्ठ भाजपा नेता राज कुमार, पूर्व मण्डलाध्यक्ष मोहन ठाकुर, जिला पंचायत अधिकारी विजय बरागटा, परियोजना अधिकारी संजय भगवती, खण्ड विकास अधिकारी मशोबरा अंकित कुमार व अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे। .0.

Exit mobile version