November 23, 2024

राज्य में सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज बढ़ाने में आयुष्मान भारत-प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना बनी मददगार

0

*सिरमौर जिला के राजगढ़ क्षेत्र की सुष्मा देवी बनीं योजना की पहली लाभार्थी, दो साल में 71264 लाभार्थियों ने उठाया निःशुल्क उपचार का लाभ

शिमला / 27 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

राज्य में आयुष्मान भारत-प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना के कार्यान्वयन के दो साल पूरे हो चुके हैं और यह योजना गंभीर बीमारी की स्थिति में गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। यह योजना राज्य में सार्वजनिक स्वास्थ्य कवरेज बढ़ाने में मददगार बनी है। हिमाचल प्रदेश में 23 सितम्बर, 2018 को लागू की गई इस महत्वाकांक्षी योजना को प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन किया जा रहा है।

यह योजना राज्य में दिन-प्रतिदिन नए आयाम स्थापित कर रही है। पिछले दो वर्षो में प्रदेश के 71264 लाभार्थियों ने 71.73 करोड़ रुपये के निःशुल्क उपचार की सुविधा का लाभ प्राप्त किया है। योेजना के अंतर्गत प्रदेश में लगभग 5 लाख परिवार पात्र हैं।

पांच लाख रुपये तक के निःशुल्क उपचार का प्रावधान- योजना में अस्पताल में भर्ती होने पर पांच लाख रुपये तक के निःशुल्क उपचार का प्रावधान है। वर्तमान में प्रदेश में 200 अस्पताल योजना के अन्तर्गत पंजीकृत हैं जिनमें 62 निजी अस्पताल भी शामिल हैं। लाभार्थी राज्य से बाहर पूरे देश में, अन्य राज्यों या केन्द्र शासित प्रदेशों में पंजीकृत अस्पतालों मंे भी निःशुल्क चिकित्सा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आयुष्मान भारत के अन्तर्गत निःशुल्क उपचार के लिए लगभग 1579 प्रक्रियाएं शामिल की गई हैं, जिसमें डे-केयर सर्जरीज भी शामिल हैं।

सुष्मा देवी बनीं योजना की पहली लाभार्थी- प्रदेश में आयुष्मान भारत-प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत उपचार प्राप्त करने वाली पहली लाभार्थी जिला सिरमौर के राजगढ़ की निवासी सुष्मा देवी बनीं हैं। उन्होंने 27 सितम्बर 2018 से 3 अक्तूबर 2018 तक नागरिक अस्पताल राजगढ़ में अपना उपचार सफलतापूर्वक करवाया।

योजना का मुख्यउद्देश्य- इस योजना को आरम्भ करने का उद्देश्य यह है कि इसके लागू होने से पहले स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत आम बीमारियों के लिए केवल 30 हजार रुपये तक के निःशुल्क उपचार का प्रावधान था जो गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए पर्याप्त नहीं था। गरीब वर्ग तथा जरूरतमंद परिवारों को गंभीर बीमारी की स्थिति में उपचार करवाने के लिए कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना आयुष्मान भारत-प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना का 23 सितम्बर, 2018 को शुभारम्भ किया था।

सूचना और जन सम्पर्क विभाग कर रहा है योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार- राज्य में इस योजना के क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों के क्षेत्रीय स्तर के अधिकारियों को शामिल किया गया है। सूचना और जन सम्पर्क विभाग द्वारा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। योजना से सम्बधित जानकारी देने के लिए पंचायती राज संस्थानों को भी शामिल किया गया है और प्रत्येक पंचायत की ग्राम सभा में चर्चा की जाती है।

गोल्डन कार्ड किए जा रहे हैं जारी- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्री डा. राजीव सैजल का कहना है कि आयुष्मान भारत-प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड निरन्तर जारी किए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद परिवार इसका लाभ उठा सकें। पात्र परिवार नजदीकी लोक मित्र केन्द्र में आधार कार्ड और राशन कार्ड ले जाकर गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने लाभार्थी परिवारों से आग्रह किया है कि जिनके कार्ड नहीं बने हैं, वे शीघ्र अपना गोल्डन कार्ड बनवा लें ताकि आवश्यकता पड़ने पर पांच लाख रुपये तक निःशुल्क चिकित्सा का लाभ उठाया जा सके। उन्होंने कहा कि लाभार्थी अपनी पात्रता जानने के लिए टोल फ्री नम्बर 14555 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *