December 26, 2024

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के लिए आयोजित मीडिया प्लान बैठक की अध्यक्षता की

0

शिमला / 25 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 3 अक्तूबर, 2020 को अटल टन्नल रोहतांग के लोकार्पण के लिए प्रस्तावित दौरे को लेकर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां मीडिया प्लान बैठक की अध्यक्षता की।

मुख्यमंत्री ने इस आयोजन के सीधे प्रसारण के लिए विभिन्न स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाने के प्रबन्ध करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, जिला मुख्यालयों सहित विभिन्न प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग लगाने के भी उन्होंने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मियों की सुविधा के लिए मीडिया केन्द्र स्थापित किया जाए जिसमें इन्टरनेट सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जे.सी. शर्मा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर, मुख्य सचिव अनिल खाची, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग हरबंस सिंह ब्रासकोन सहित अन्य कई वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बैठक में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *