January 27, 2025

सोलन-ठूंड बस सेवा बंद होने से पीरन व सतलाई पंचायत के सैंकड़ों लोग परेशान

0

मंडी में सभी रूटों पर दौड़ेगी निजी बसें

शिमला / 12 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़

अनलॉक-01 के उपरांत सोलन-ठूंड बस सेवा आरंभ न होने से मशोबरा ब्लॉक की पीरन और सतलाई पंचायत के सैंकड़ों लोगों को काफी परेशानी पेश आ रही है। बता दें कि करीब 24 वर्ष पूर्व शिमला जिला के दूरदराज गांव पीरन के लिए सोलन से बस सेवा आरंभ की गई थी जिसे बाद में सतलाई पंचायत के गावं ठूंड तक बढ़ा दिया गया था। इस क्षेत्र के लोगों के लिए सोलन मार्किट व  सब्जी मंडी सबसे नजदीक पड़ती है और यह बस सेवा किसानों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो रही  है। सोलन डिपो द्वारा कई मर्तबा इस बस को बंद कर दिया गया था परंतु हर बार इस बस सेवा आरंभ करने के लिए लोगों को सरकार का दरवाजा खटखटाना पड़ा था।

पीरन पंचायत के प्रधान अतर सिंह ठाकुर के अतिरिक्त  प्रीतम सिंह ठाकुर, भगत चंद आन्नद, चुन्नीलाल ठाकुर, खजान सिंह वर्मा  सहित अनेक लोगों ने बताया कि एचआरटीसी कार्यालय सोलन द्वारा हर बार बस न भेजने का कोई न कोई बहाना बनाया जाता है और कई बार इस बस को वाया राणाघाट किया गया था। प्रधान अतर सिंह ठाकुर ने सरकार से मांग की है कि पूर्व की भांति इस सेवा को पीरन-ट्रहाई तक पुनः आरंभ किया जाए और पंचायत द्वारा  बस के ड्राईवर और कंडक्टर के ठहरने तथा भोजन की व्यवस्था की जाएगी क्योंकि शिमला से आने वाली बस का भी पंचायत मुख्यालय पीरन में ही ठहराव है। जबकि इस बारे क्षेत्रीय प्रबंधक सोलन को भी बताने के बावजूद भी आज तक यह बस सेवा बहाल नहीें हुई है लोगों का कहना है कि क्षेत्र के लोगों को मजबूरी में सोलन जाने के लिए सिरमौर के जघेड़ स्टेशन तक  तीन सौ रूपये पर प्राईवेट गाड़ी करनी पड़ रही है जिससे विशेषकर गरीब लोगों को बिमारी होने की स्थिति में काफी कठिनाई पेश आ रही है। क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी सोलन सुरेश धीमान ने बताया कि ठूंड में ड्राईवर व कंडक्टर के ठहरने व भोजन की व्यवस्था न होने पर सोलन-ठूंड बस सेवा बंद कर दी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *