Site icon NewSuperBharat

ग्राम पंचायतों और नगरपालिकाओं की विशेष बैठक 21 सितम्बर को

शिमला / 17 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

प्रदेश निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की लगभग 2800 ग्राम पंचायतों और 45 नगरपालिकाओं में अपडेशन का कार्य पुनः आरंभ करने का निर्णय लिया है जिन्हें अभी तक पुनर्गठन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया था।

आयोग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि 21 सितम्बर, 2020 को पूरे प्रदेश में ग्राम पंचायतों और नगरपालिकाओं की एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें पंचायती राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों की मतदाता सूची के प्रारूप की पूर्वावलोकन की काॅपी प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने कहा कि नियम प्रारूप की सटीकता को सुनिश्चित करने के लिए प्रारूप की प्रति की जांच संबंधित पदाधिकारी करेंगे।

उन्होंने कहा कि यदि इसमें कोई कमी पाई जाती है तो उसका उल्लेख बैठक की कार्यवाही में किया जाएगा तथा उसे आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार दुरूस्त किया जाएगा। आयोग ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को सभी ग्राम पंचायतों और नगरपालिकाओं जो पुनर्गठन प्रक्रिया में शामिल नहीं हैं, को 21 सितम्बर को आयोजित बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version